Pay2Pay से दुर्घटना के दोरान सहायता राशी कैसे ले |
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और नई ब्लॉग पोस्ट में दोस्तो आज के ब्लॉग में हम बताने वाले है कि Pay2Pay Social Foundation से ( 1 ) दुर्घटना के दौरान सहायता राशी कैसे ले ( 2 ) क्या - क्या कागजी कार्रवाई होगी ( 3 ) डोनेशन कब मिलेगा ( 4 ) कौन - कौन इस डोनेशन को ले सकते है ( 5 ) क्या इसकी कोई समय सीमा है । इस सभी पॉइंट के बारे में जानकारी देने वाले है तो प्लीज पोस्ट को आखिर तक पढ़ियेगा तभी आपके सब कुछ समझ मे आएगा ।
प्रसन . 1 - दुर्घटना के दौरान सहायता राशी कैसे ले ।
उत्तर - सबसे पहले आपको सदस्यता लेनी होती है उसके लिए आपको 550 रुपये का डोनेशन करना पड़ता है ।उसके बाद 3 महीने बाद यह सुविधा प्रारम्भ की जाएगी । उसके तीन महीने बाद आपके साथ या जिन्होंने सदस्यता ली उनके साथ कुछ भी अचानक कोई दुर्घटना हो जाती है और वो हॉस्पिटल में एडमिट है तो उस दौरान यह संस्था आपकी मदद जरूर करेगी । लेकिन ध्यान रहे जिनके साथ हादशा हुआ है या कोई अनहोनी हुई है उनके नाम से पहले डोनेशन होना जरूरी है ।
प्रसन . 2 - क्या - क्या कागज़ी कार्रवाई होगी ।
उत्तर - सबसे पहले तो संस्था के द्वारा दी गयी स्लिप जो 550 कि होती है और जो हॉस्पिटल के डॉक्यूमेंट जैसे - छुट्टी कार्ड या दवाई जो बाहर से आई उन सभी के बिल यह सभी कागज आपको संस्था में देने होंगे या फिर नीचे दिए गए फॉर्म पे क्लिक कर के आप उसे भी भर सकते है ।
प्रसन . 3 - डोनेशन कब मिलेगा ।
उत्तर - दोस्तो सबसे पहले तो आपको 3 महीने पहले या कभी भी सदस्यता लेनी होगी उसके बाद 3 महीने बाद इसका लाभ आप उठा सकते है ।
प्रसन . - 4 कौन - कौन इस डोनेशन को ले सकते है
उत्तर - इस जानकारी के लिए बता दु इसमे सब 15 साल से ऊपर के लोग कोई भी फॉर्म भर सकता है महिला पुरुष लड़का लड़की सभी । और फॉर्म को भरने के बाद सदस्यता लेने के बाद कोई भी डोनेशन ले सकता है ।
प्रसन - 5 . क्या इस सुविधा की कोई समय सीमा है ।
उत्तर - जी हां बिल्कुल इस सुविधा की समय सीमा है यह सुविधा आप 365 दिन तक जारी है आपकी सदस्यता 365 दिन तक मान्य है इस सुविधा में उसके 365 दिन बाद आप की सदस्यता निरस्त हो जाती है यानी बंध हो जाती है । इसको एक साल बाद 550 रुपये से सदस्यता लेके रिन्यूअल करवाना पड़ता है जिस से इसकी एक साल की अवधि और बढ़ जाती है ।
दोस्तो आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे और साथ ही साथ दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।
0 Comments