Pay2Pay Social Foundation क्या है | Pay2Pay Social Foundation हिंदी में |

Pay2Pay Social Foundation क्या है लोगो को क्यों कन्यादान दे रही है |


Pay2Pay Social Foundation Kya Hai
Pay2Pay Social Foundation
  
 नमस्कार दोस्तो सुवागत है आपका हमारी नई BlogPostमें । दोस्तो आज की Blog में हम आपको एक ऐसे NGO के बारे में बता ने जा रहे है पूरे भारत मे किसी का भी परिवार आर्थिक स्थिति से कमज़ोर होते है उनको ये संस्था , उस परिवार की बहन या बेटी की शादी पर कुछ सहायता राशी प्रधान करती है । वो राशि 1100 से 1 लाख रुपया है । 

और उन्हें नहीं बल्कि और भी कुछ लोग शामिल है जैसे : गर्भवती महिला और उनके लड़की का जन्म होने पर सहायता राशि प्रधान की जाती है । लड़के होने पर नहीं और जैसे जिसने इस संस्था से सदस्यता ले रखी है उनको किसी कारण कोई दुर्घटना हो जाती है और कुछ ज्यादा शारीरक नुकसान हो जाता है उसमें भी यह सहयोग करती है ।
 लेकिन यह सुविधा 365 दिन तक लागू होगी और फिर 356 दिन बाद आपको फिर से सदयस्ता लेनी होगी अपनी सदयस्ता वापस से रिन्यू करवानी होती है  और जिसने  भी इस संस्था से सदयस्ता ले रखी है अचानक उसकी किसी  दुर्घटना के उपरांत किसी कारणवश उसकी म्रत्यु हो जाती है तो उस स्थिति म्रतक के माता पिता या बीवी के नाम पर 50,000  की सहायता राशि देती है लेकिन यह सुविधा 356 दिन के लिए मान्य है

 उसको आगे बढ़ाने के लिए आपको फिर से सहायता राशि देनी होगी फिर आपके लिए 1 साल और बड़ा दिया जाता है । और जैसे कि किसी ने सदयस्ता ले रखी है और सदयस्ता लेते समय वो आदमी ठीक था और फिर कुछ दिनों बाद उसे किसी कारण या कोई भयंकर बीमारी हो जाती है जैसे - लकवा , केंसर , tv, तो उन्हें इस स्थिति में भी सहायता राशि प्राप्त होती है ।लेकिन यह सुविधा भी 365 दिन के मान्य होगी ।
 
तो दोस्तो यह 5 फायदे जीने  आप 550 की संस्था की सदयस्ता कभी भी ले सकते है तो दोस्तो इस वीडियो में सिर्फ इतना ही और ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए और पास में दिया बेल्ल का आइकॉन दबा दीजिये ताकि आपको Pay2Pay Social Foundation की नई नई जानकारी आपको मिलती रहे धन्यवाद ।

 
 Pay2Pay का फॉर्म कैसे ऑनलाइन करे |

Pay2Pay Social Founation Kya Hai |


 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और न्यू ब्लॉग पोस्ट में | अब हम बताने वाले है की Pay2Pay Social Foundation का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरते है औरऑफलाइन कैसे भरते है |

1 . फॉर्म को ऑनलाइन कैसे भरे |
2 . फॉर्म को ऑफलाइन कैसे भरे |
3 . क्या - क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत है |
4 . फॉर्म कब भरना है और किस सुविधा के लिए भरना है 
5 . फॉर्म भरने के कितने पैसे लगेंगे |




1 - फॉर्म को ऑनलाइन कैसे भरे |
उत्तर -  फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले गूगल में ( Search ) खोजना है www.Pay2PaySocialFoundation.in/ इस नाम से खोजना है उसके बाद अगर मोबाइल मेनू  में है तो आपको ( Menu ) पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ( Register Now ) पर क्लिक करना है उसके बाद आपके Mobile में न्यू फॉर्म खुलेगा उसको आपको भरना है जैसे - लिंक - यहाँ भी क्लिक कर सकते है |
 
1 - Name -
2 - Address -
3 - Mobile Number - 
4 - Upload Adhar Front -
5 - Upload Adhar Back - 
6 - upload PassPort Size Photo - 
7 - Upload Form -  
8 - Upload Pay Slip - 550 RS Wali - 
9 - Pay Payment -
10 - सही चुनाव करे -
11 - Send ScreenShorts Pay Online 550 Inr -

इस फॉर्म की सही डिटेल भरने के बाद आपको इस नंबर पर फ़ोन करना - ( 9351960413 ) फिर आपका फॉर्म लग जाएगा और आपकी ID 24 में Activate हो जायेगी |

2 -  फॉर्म को ऑफलाइन कैसे भरना है |
उत्तर -  ऑफलाइन फॉर्म फॉर्म के लिए आपको Pay2Pay Social Foundation के किसी मेम्बेर से सम्पर्क करे नहीं तो कॉल करे इस नम्बर पर - ( 9351960413 ) आपके घर बैठे -बैठे ऑफलाइन के जरिये आपका बिलकुल सही सलामत आपका फॉर्म भर दिया जाता है कुछ कागज की फोटो स्टेट देनी पड़ती है उसके बाद आप का फॉर्म भर सकते हो |

3 - क्या - क्या कागज की जरुरत पड़ेगी |
उत्तर - सबसे पहले जरुरी कागज है वो ये है |
1 - आधार कार्ड |
2 - पासपोर्ट साइज़ फोटो |
3 - बैंक पास बुक | ( अभी अपडेट में नहीं है )

इसमें यह तीन कागज ( Document ) है वो बहुत जरुरी है इसके बिना आपकी ID Activate नहीं होगी और नहीं आपका फॉर्म लगेगा यह बहुत ही जरुरी है |

4 - फॉर्म कब भरना है और किस सुविधा के लिए भरना है |
उत्तर - किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको फॉर्म संस्था में 3 महीने पहले आवेदन करना है उसके बाद ही आपको किसी सुविधा का लाभ मिलेगा क्यों की इसमें बहुत सारी सुविधा 3 महीने बाद प्रारम्भ की जाती है और Pay2Pay Social Foundation 3 महीने बाद डोनेशन देने का नियन हि है |


5 - फार्म भरने के कितने पैसे लंगेगे |
उत्तर - फार्म भरने के आपके 550 रूपये लंगेगे | पहले तो 500 ही था लेकिन बाद में संस्था ने बड़ा दिया था अभी भी 550 रूपये है और इससे ज्यादा आपसे कोई पैसा मांगता है तो वो ज्यादा पैसा मांगने वाला फ्रोड भी हो सकता है इसमें फ्रोड लोगो से बचना और और सही लोगो से सही जानकरी लेने के बाद में आपको 550 रूपये देकर आपको रसीद कटवानी है |

तो आशा करता हूँ की मेरी जानकरी आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
( धन्यवाद )






Post a Comment

0 Comments