Pay2Pay से शादी पर कन्यादान कैसे ले |
PAY2PAY से शादी में डोनेशन यानि शादी में कन्यादान कैसे ले |
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और ब्लॉग में दोस्तो आज के ब्लॉग में हम बताने वाले है कि ( 1 ) शादी में डोनेशन कैसे ले यानी कि कन्यादान की राशि कैसे प्राप्त करे । ( 2 ) डोनेशन यानी कन्यादान लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाइये और ( 3 ) कब फॉर्म भरना चाहिए और ( 4 ) किसके नाम से फॉर्म भरना चाहिए और ( 5 ) कहां कहां से वो फॉर्म भर सकते है और ( 6 ) क्या क्या कागज़ की जरूरत पड़ेगी (7 ) क्या इस लाभ की कोई समय सीमा है ( 8 ) फिर कन्यादान कैसे लेवे । इन सभी बातों की जानकारी हम् इस ब्लॉग में देने वाले है तो प्लीज ब्लॉग को आखिर तक पढ़ियेगा तभी आपको समझ मे आएगा । आप इस वीडियो में भी देख सकते है लिंक नीचे दिया हुआ है ।
Click Here -
1 - Pay2Pay सोशल फाउंडेशन में फॉर्म कोन कोन भर सकता है । उसकी क्या उम्र होनी चाहिए ।
उत्तर - 1 - सबसे पहले तो बता दु की फॉर्म आप लड़की की शादी में कन्यादान लेना चाहते है तो आप लड़की के नाम पर भर सकते है । लड़की की उम्र 15 साल से ऊपर की होनी चाहिए ।
2 - अगर लड़की की उम्र 10 साल से कम है तो लड़की की माँ के नाम से फॉर्म भरा जा सकता है । अगर माँ अगर नहीं है तो लड़की के पापा के नाम से भरा जा सकता है अगर लड़की की उम्र 10 साल से कम है और 10 साल से ऊपर है 15 साल की है तो लड़की के नाम से भरा जाएगा ।
3 - अगर लड़की के माँ और बाप दोनों नहीं है वो अनाथ है तो उसके दादा या दादी के नाम से भरा जा सकता है इसके अलावा किसी के और के नांम से नहीं भरा जा सकता है । अगर कोई अनाथ लड़की की जिम्मेदारी लेता है तो उसको अपनी और अपने आसपास की 5 लोगो की ID यानी 5 आधार कार्ड की कॉपी लगानी पड़ेगी उसके बाद उसे कन्यादान दिया जाएगा । उस केश में लड़की अगर 10 साल से कम उम्र है तो । और लड़की की उम्र 15 साल या 15 साल से ऊपर है तो लड़की के नाम से फॉर्म भर सकते है ।
प्रसन - 2 शादी में डोनेशन यानी कन्यादान कैसे ले ।
उत्तर - शादी में डोनेशन यानी कन्यादान कैसे ले शादी में चेक लेने के लिए ऑफलाइन वाला प्रोसेस यह है शादी में कन्यादान लेने के लिए फॉर्म की स्लिप जो 550 कि है वो और शादी का कार्ड दोनों आपको उसको 3 दिन पहले देने है तब जाके आपको शादी पर आपका चेक दे देंगे | अगर आपको ऑनलाइन चेक मंगवाना है तो आपको यह फॉर्म फ्लिप करना पड़ेगा उसके बाद आपको कॉल करना होगा इन नंबर पर ( 9351960413 ) उसके तीन दिन बाद आपको आपका चेक का पैसा भेज दिया जाएगा |
प्रश्न - 3 फार्म कब भरना चाहिए |
उत्तर - फार्म कभी भी भर सकते है आपको जो भी जिस प्रकार का डोनेशन चाहिए वो आपको तीन महीने के बाद ही मिलेगा | तो जाहिर सी बात है आपको तीन महीने पहले फॉर्म भरना पड़ेगा उसके बाद ही संस्था डोनेशन दे पाती है |
प्रश्न - 4 किसके नाम से फॉर्म भरना चाहिए |
उत्तर- तो सबसे पहले तो यह ध्यान रखना है की लड़की अगर 15 से ऊपर है और शादी पर कन्यादान के लिए फॉर्म भरना है तो लड़की के नाम से भरना है | अगर लड़की के माँ है और बाप नहीं तो माँ के नाम से और बाप नहीं है तो माँ के नाम से और दोनों नहीं है तो दादा या दादी के नाम से |
दूसरा यह है की महिला की डेलिवरी होनी है और उनके कन्या जन्म लेती है तो उस समय तीन महीने पहले भरना है वो भी उसी महिला के नाम से | और जो तीन और संस्था के लाभ है वो भी उसी के नाम पे फॉर्म भरे है उसके नाम से ही लाभ मिलेगा |
प्रश्न - 5 कहाँ - कहाँ से फॉर्म भर सकते है |
उत्तर - दोस्तों इस संस्था में कोई भी कहीं से भी पुरे भारत में फॉर्म भर सकता है | पुरे भारत में कोई भी कहीं से महिला या पुरुष लड़की या लड़का कोई भी फॉर्म भर सकता है और कहीं से भी कोई भी राज्य, कोई भी जिला, कोई भी तहसील , कोई भी शहर , कोई भी नगर, कोई भी क़स्बा , कोई भी गावं , कहीं से भी डोनेशन के लिए ( APPLY ) फॉर्म भर सकता है | उम्र की कोई सीमा नहीं है इसमें |
प्रश्न - 6 क्या - क्या कागज़ ( DOCUMENTS ) की जरुरत पड़ेगी |
उत्तर- 1 - आधार कार्ड
2 - बैंक पास बुक
3 - फोटो ( पासपोर्ट साइज )
4 - 550 रूपये
इस संस्था से जुड़ने या सदस्यता लेने हेतु 550 का पहले डोनेशन यानि सदस्यता लेनी पड़ती है उसके 3 महीने बाद आपको आपका डोनेशन कन्यादान के रूप में दे दिया जाता है |
प्रश्न - 7 - क्या इस लाभ की कोई समय सीमा है |
उत्तर - हाँ दोस्तों इस लाभ की समय सीमा कोई भी नहीं है इस लाभ की सुविधा फॉर्म भरने के 90 दिन या तीन महीने बाद प्रारम्भ की जाती है उके बाद आपको इसका लाभ दिया जाता है |
प्रश्न - 8 - कन्यादान कैसे लेवे |
उत्तर - कन्यादान लेने के लिए शादी में तो शादी का कार्ड ( अपलोड ) भेजना पड़ता है |और साथ में वही 550 वाली स्लिप ( अपलोड ) भेजनी पड़ती है दोनों सस्थ में ले जानी पड़ती है OFFLINE ऑफिस ले जानी पड़ेगी और ऑनलाइन के लिए यहाँ पर क्लिक कर |
फिर उसके बाद अप्लाई फॉर चेक पर क्लिक कर के फॉर्म भा दे |
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी जानकारी अगर अच्छी लगी तो प्लस हमारे TECHNOL BHARRAT PAY2PAY SOCIAL FOUNDATION youtube चेन्नल सब्सक्राइब जरुर करे और पास में दिया घंटी को दबाकर आल पर सेलेक्ट करे और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | अगर आपका कोई भी सवाल है उसे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे धन्यवाद
0 Comments